सूबे के मंत्रियों को उनके ही क्षेत्रों में घेरेगी कांग्रेस !
भोपाल//नवंबर में होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस लगातार रणनीति बना रही है । नई रणनीति के तहत पार्टी की अब भाजपा सरकार के मंत्रियों को उनके निर्वाचन क्षेत्र में ही घेरने की योजना है और इस पूरी कवायद की कमान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के हाथ में होगी। इसमें वरिष्ठ नेता लगातार भाजपा के वरिष्ठ मंत्रियों के क्षेत्रों में जाएंगे और कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे । इसके साथ ही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक भी इन क्षेत्रों में दौरा करेंगे मंत्रियों के क्षेत्र में एक एक जनसभा भी जल्द आयोजित की जाएगी।
इस कार्ययोजना की शुरुआत 18 मई से हो सकती है जब कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव के विधानसभा क्षेत्र बदनावर पहुंचेंगे। वहीं दिग्विजय सिंह गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के क्षेत्र दतिया में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के लगातार प्रदेश में जो दौरे हो रहे हैं इन्हें गति दी जाएगी।
इन पर होगी खास नजर
प्रदेश कांग्रेस ने चुनाव अभियान कीइस घेराबंदी की अभी जो कार्ययोजना बनाई है उसमें जिन मंत्रियों की घेराबंदी को प्राथमिकता से राहत रखा गया है उसमें गोविंद सिंह राजपूत ,तुलसीराम सिलावट, प्रद्युम्न सिंह तोमर सहित वह मंत्री भी शामिल है जो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए थे । इसके अलावा डॉ नरोत्तम मिश्रा, भूपेंद्र सिंह, कमल पटेल ,अरविंद भदौरिया, विश्वास सारंग के निर्वाचन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान रखा जाएगा।
दतिया खुरई क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को झूठे मामलों में फंसाकर प्रताड़ित करने के सर्वाधिक मामले हैं। कमल पटेल और अरविंद भदौरिया किसान कर्ज माफी को लेकर कांग्रेस पर लगातार हमले करते रहे हैं। तो विश्वास सारंग पार्टी के नेताओं के निशाने पर हैं। पार्टी के सभी सहयोगी संगठनों से कहा गया है कि वह मंत्रियों के क्षेत्र में मतदान केंद्र स्तर पर मतदाताओं से संपर्क कर इस कार्यक्रम को गति दे। मतदाता सूची का सत्यापन कराएं ।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने बताया कि प्रमाणित जानकारियों के साथ भ्रष्टाचार ,कुशासन और कुप्रबंधन को लेकर अपनी बात जनता के सामने रखेंगे मंत्रियों को लेकर उनके क्षेत्र में नाराजगी है हम इसके आधार पर उन्हें वही घेरेंगे .