भोपाल// ट्रेन मैं यात्रा करने वाले देश के लाखों लोगों के लिए एक अच्छी खबर है ,अब तत्काल पैसे दिए बिना भी यात्रा की जा सकेगी। इसके लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एवं टूरिज्म कॉरपोरेशन एक नई स्कीम लेकर आया है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार आईआरसीटीसी ने एक नई स्कीम जारी की है जिसका नाम “बाय नाउ, पे लेटर “है मतलब अभी खरीदिए है और पैसा बाद में दीजिए। इस स्कीम के तहत यात्री ट्रेन में कंफर्म टिकट बुक करा सकते हैं और उसका भुगतान कुछ दिन बाद कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार आईआरसीटीसी ने देश की मोबाइल पर पेमेंट कंपनी पेटीएम से एक करार किया है, जिसमें पेटीएम यूजर ट्रेन की टिकट बुक करा सकते हैं । आईआरसीटी की ओर से यह बताया गया है कि रेलवे की ऐप में अब पेटीएम की पोस्टपेड सर्विस को ईनेबल कर दिया गया है। यानी टिकट पहले खरीदो और भुगतान बाद में करो। पेटीएम की पोस्ट पैड सर्विस में यात्री बिना पैसे दिए टिकट बुक करा पाएंगे।
इस तरीके से करा सकते हैं टिकट बुक
-टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले मोबाइल में आईआरसीटीसी ऐप डाउनलोड कर उसे लॉगिन करें।
-अब अपना नाम, तारीख, बोर्डिंग स्टेशन सहित अपनी यात्रा की जानकारी को भरें ।
-अब आपको जिस ट्रेन से यात्रा करना है उसे चुने और बुकिंग के लिए आगे बढ़े ।
-जब आप पेमेंट सेक्शन में पहुंचेंगे तो यहां पर आपको buy now,pe later का ऑप्शन मिल जाएगा।
– अब अगली स्टेप में आपको peytm post सेलेक्ट करना होगा ।यहां आपको अपना पेटीएम को लॉगइन करना होगा।
– पेटीएम लॉगिन करने के बाद आपको एक वेरिफिकेशन कोड भेजा जाएगा ।
-आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जो कोड पहुंचा है उसे भरने के बाद आपके आपका टिकट बुक हो जाएगा।
30 दिन का समय 60 हजार की लिमिट
आईआरसीटीसी ने जो नया प्लान पेश किया है उसमें यात्रियों को टिकट का पैसा लौटाने के लिए 30 दिन का समय दिया जा रहा है, यानी यात्री अपनी सहूलियत के हिसाब से 1 माह के अंदर भुगतान कर सकता है। इतना ही नहीं आईआरसीटीसी की इस स्कीम से यात्री ₹60000 तक की टिकट बुक कर सकता है यानी एक यात्री को 60 हजार रूपए की लिमिट पेटीएम के माध्यम से दी जा रही है।
अन्य यूपीआई एप को भी जोड़ने की तैयारी
आईआरसीटीसी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल इस स्कीम में सिर्फ पेटीएम को जगह दी गई है लेकिन बहुत ही जल्दी अन्य यूपीआई ऐप जैसे भीम ऐप,गूगल पे, फोन पे आदि को भी जोड़ा जाएगा, जिससे अधिक से अधिक यात्री इस स्कीम का फायदा उठा सकें।