ऐसे निखारे समस्या सुलझाने की अपनी क्षमता
जिंदगी मैं समस्याएं आती ही रहती हैं ,कभी छोटी तो, कभी बड़ी । कभी कभी तो एक छोटी सी समस्या ध्यान न देने या नज़र अंदाज कर देने से बड़ी समस्या बन जाती है, इसीलिए किसी भी व्यक्ति के अंदर जिंदगी में समस्या को वक्त पर सुलझाने की क्षमता का होना बहुत जरूरी है। यह आपके व्यक्तित्व को मजबूत बनाती है . जीवन का कोई भी क्षेत्र हो ,यह काबिलियत होना बहुत जरूरी है और यदि यह काबिलियत आप में नहीं है तो आप हमेशा समस्याओं से घिरे रहेंगे और कभी भी सफलता व तरक्की प्राप्त नहीं कर पाएंगे इसके लिए जरूरी है कि जिंदगी में जब भी किसी समस्या का सामना हो और आपको कोई रास्ता ना सुन रहा हो आप उस समस्या पर अटक चुके हो ऐसे में आप आसानी से उबर सकें …इसके लिए हम आपको कुछ विशेषज्ञों के अनुभव और सुझाव के आधार पर समस्या को सुलझाने के लिए कुछ सलाह दे रहे हैं… यह टिप्स आपकी समस्या समझाने की काबिलियत को भी निखारेगी-
अपने सबसे बुरे समय से प्रेरणा लें
समस्या का सामना हमें रोज करना होता है हालाकि समस्या से निपटने का सभी का अपना अपना तरीका और क्षमता हो होती हैं । समस्या को सुलझाने की क्षमता को मजबूत बनाने के लिए, आपको अपने सबसे बुरे समय को याद करना होगा याद करना होगा कि पिछ्ले बार कब आप इस तरह की परिस्थिति से घिरे थी और उस पूरी स्थिति और तरीके पर ध्यान देना होगा जिससे आप पिछली बार बाहर निकले थे। जब भी आप कोई समस्या में अपने आपको पाते हैं तो धैर्य पूर्वक विकल्पों पर विचार करें ,उसके बारे में लिखें ,उसको हल करने के लिए आपको जो कर रहे हैं उसे नोट करते चलें । यह आपको अन्य परिस्थिति और समस्या को हल करने में मदद देगी।
अपना रूटीन बदले
समस्या हल करने की चुनौतियों में सोचने की क्षमता को बड़ा कारगर माना जाता है और समस्या हल करने के लिए रचनात्मक तरीके से सोचने की जरूरत होती है, इसके लिए जरूरी है कि आप अपने रोजमर्रा के रूटिंग को बदले या उससे बाहर निकले जिससे आप समस्या को नए ढंग से देख सकते हैं। रूटीन को छोड़ना दिमाग को क्रिएटिव बनाने का सबसे अच्छा तरीका माना जाता है। मसलन आप अपने काम को छोड़कर थोड़ा घूम सकते हैं, दिमाग को उस समस्या से हटा सकते हैं ,टाइम टेबल को फिर से फिर से रीशेड्यूल कर सकते हैं, दिमाग या मस्तिष्क के शांत होने से जल्दी आपको नए आइडिया आ सकते हैं।
अपने जीवन के बड़े उद्देश्य को याद रखें
समस्या हल करने के कौशल को निखारने के लिए एक बेहतर सलाह यह है कि आप अपने जीवन के बड़े उद्देश को याद रखें, यह सोचें कि आपको किस चीज से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है ,और आप अपने काम में समय या मेहनत क्यों कर रहे हैं कौन सी बात आपके लिए महत्वपूर्ण है, इस तरह के सवालों को जानकर आप अपनी रचनात्मकता, आत्मविश्वास और मानसिक ताकत से समस्या को हल कर सकते हैं यह बातें आपके आसपास के लोगों में भी आपके प्रति आप के समर्पण को महसूस करवा सकती हैं।
दूसरों से भी लें सलाह
अपनी समस्या और अपने विचारों को दूसरों को बताना समस्या को हल करने का एक बहुत ही कारगर तरीका है, क्योंकि इससे आपको अलग-अलग दृष्टिकोण और आइडिया या सुझाव मिलते हैं। ऐसी बातों की ओर आपका ध्यान जा सकता है जो आपसे अपनी समस्या के हल को सोचते समय छूट रही हैं छूट गईं हो, मसलन यदि आप अपने व्यापार के लिए किसी समस्या का सामना कर रहे हैं तो आपको व्यापार से जुड़े अपने दोस्त या शुभचिंतक से इसके बारे में चर्चा कर सकते हैं जो आपको मदद कर सके।
प्रेरणादायक पुस्तकें व जीवनियां पढ़ें
जब भी संभव हो अपने पसंदीदा लेखकों की किताबों को पढ़ें प्रेरणादायक जीवनियां पढ़ें इन के माध्यम से आप जान सकते हैं कि सफल व्यक्तियों ने मुश्किल परिस्थितियों को किस प्रकार सामना किया।
खुद को दोष ना दें, धैर्य रखें
जब भी हम किसी समस्या का सामना ठीक से नहीं कर पाते हैं या जितनी हमें उम्मीद थी उतना नहीं कर पाते हैं तो हम अपने को दोषी मानने लगते हैं और एक तरह के नकारात्मक भावनाएं हमें घेर लेती हैं। हमें यह समझना होगा की इस तरह अपने आप को दोषी मानकर या कमजोर मानने से हमारी समस्या का सामना करने की क्षमता या उसे हल करने की क्षमता पर बुरा बुरा असर पड़ता है। इसके लिए जरूरी है हम थोड़ा रुके या थोड़ा पीछे हटे और पूरी समस्या को वस्तुनिष्ठ तरीके से देखें सोचे और उस पर विचार करें धीरे-धीरे हमें उनके हल नजर आने लगेंगे।